मोबाइल

15,000 से कम कीमत वाले Best Smartphones, जानें फीचर्स

15000 कम कीमक वाले Smartphones
पावर के लिए 6,000mah की बैटरी मौजूद
रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद

Jul 25, 2020 / 05:58 pm

Pratima Tripathi

Best Smartphones Under Rs 15,000, Check Features

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते साल 2020 बेहद खरब रहा है, लेकिन मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस साल Samsung, Xiaomi और Realme समेत कई स्मार्टफोन ने 15,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं , जिसमें Samsung Galaxy M21, Realme Narzo 10 सीरीज, Redmi Note 9 Pro और Poco M2 Pro स्मार्टफोन्स शामिल है। चलिए विस्तार से इन स्मार्टफोन के फीचर्स व कीमत के बारे में आपको बताते हैं जिससे की हैंडसेट खरीदते समय आपको दिक्कत न हो।

Samsung Galaxy M21

इस फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 13, 199 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज को 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ Mali-G72 MP3 GPU का इस्तेमाल है। गैलेक्सी एम21 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है। पावर के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है।

Realme Narzo 10

इस स्मार्टफोन को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। Narzo 10 में AI क्वाड बैक कैमरा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।

Airtel यूजर्स को बड़ा झटका, 2,398 रुपये लॉन्ग टर्म प्लान हुआ बंद

Redmi Note 9 Pro

फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और स्क्रिन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। ये NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। रियर में चार कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5020 एमएएच की बैटरी है।

Poco M2 Pro

फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए, 14,999 रुपए और 16,999 रुपए रखी गयी है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है। स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल व चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5000एमएएच की बैटरी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 15,000 से कम कीमत वाले Best Smartphones, जानें फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.