मोबाइल

PUBG Mobile Lite खेलने के लिए बेस्ट हैं ये 8000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन

8,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे ये स्मार्टफोन
खेल सकते हैं PUBG Mobile Lite

Aug 03, 2019 / 04:37 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: PUBG Mobile Lite वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। PUBG Mobile Lite को कम स्पेसिफिकेशन्स वाले मोबाइल को देखते हुए पेश किया गया है ताकि अफॉर्डेबल स्माटफोन यूजर्स भी PUBG खेल सके। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 8000 रुपये से कम है।

Realme 3i को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। Realme 3i में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। पावर के लिए 4,230mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

Youtube का यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब ऑफलाइन डाउनलोड करके देख सकते हैं 1080p रेजोल्यूशन के वीडियो

Xiaomi Redmi 7 स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। फोन का पूरा वजन 180 ग्राम है। Smartphone के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M10 में 6.2इंच Infinity-V डिस्प्ले के साथ 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन में Exynos 7870 चिपसेट दिया है। पावर के लिए 3,400mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP+5MP का कैमरा सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने हाल में ही Galaxy M10 स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉइड पाई का अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ Galaxy M10 यूजर्स को OneUI का उपडेट भी दिया है। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / PUBG Mobile Lite खेलने के लिए बेस्ट हैं ये 8000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.