मोबाइल

Jio Plans 2020: बेस्ट डेटा प्लान्स, शुरुआती कीमत 98 रुपये, देखें लिस्ट

Jio Plans 2020: बेस्ट डेटा प्लान्स
Plans की शुरुआती कीमत 98 रुपये
हर दिन डेटा का साथ मिलेगा कॉलिंग का लाभ

Jul 04, 2020 / 03:07 pm

Pratima Tripathi

Best Jio Data Plan List with calling

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) के आज कुछ ऐसे प्री-पेड प्लान ( Jio Plans 2020 ) की जानकारी देंगे, जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का लाभ मिलेगा। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 98 रुपये से लेकर 999 रुपये तक है। चलिए विस्तार से पूरे प्लान की जानकारी देते हैं।

JIO 98 Prepaid Plan

ये कंपीन का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस पूरी वैधता के दौरान कुल 2 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा जियो टू जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 6 पैसा प्रति मिनट का IUC चार्ज वसूला जाएगा। साथ 300 एसएमएस भी फ्री मिलेगा।

JIO 129 Prepaid Plan

इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है और इसमें 2 जीबी डेटा के साथ जियो टू जियो फ्री कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉल्स के लिए 1000 नॉन जियो मिनट मिलेंगे। इसके अलावा फ्री 300 एसएमएस भी मिलेगा।

JIO 149 Prepaid Plan

इस प्लान की वैधता 24 दिनों की है और इसमें हर रोज 1 जीबी डेटा यानी कुल 24 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्लान में जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलेंगे। साथ ही हर दिन 100 मैसेज फ्री में मिलेगा।

JIO 199 Prepaid Plan

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर रोज 1.5GB डेटा यानी कुल 42 GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं।

JIO 349 Prepaid Plan

जियो 349 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। बता दें कि जियो के ये प्लान वर्क फॉर्म होम के लिए बेस्ट है, जिसमें आपको लंबी वैधता के साथ जबरदस्त डेटा का लाभ मिलेगा।

भारत में बैन के बाद भी Play Store से डाउनलोड किए जा रहे चीनी Apps के Lite वर्जन

Jio 599 Plan

इस प्लान में हर दिन यूजर्स को 2जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट्स और हर दिन 100 मैसेज मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसके साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।

JIO 999 Prepaid Plan

इसमें तीन महीने यानी कुल 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो Jio टू Jio नंबर और लैंडलाइन नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं अन्य नेटवर्ट्स पर कॉल के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 64kbps की स्पीड के साथ हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 मैसेज भी मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Jio Plans 2020: बेस्ट डेटा प्लान्स, शुरुआती कीमत 98 रुपये, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.