Jio Data Plans
सबसे पहले बात करते हैं JIO की तो इसके 199 रुपये वाले पैक को रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 मैसेज का भी लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर बजट ज्यादा है तो 399 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों है। अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही मिलेगा। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे।
Airtel Data Plan
अगर AIRTELयूजर्स है तो आपके पास 249 रुपये, 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये वाला प्लान ऑप्शन में है। इन चारों पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का 249 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान में एक जैसा बेनिफिट मिलता है। इनमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। हालांकि 279 रुपये वाले प्लान में लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है।
WhatsApp में जुड़ने वाला है नया फीचर, मिनटों में खोज सकेंगे पुराना मैसेज
Vodafone Data Plan
इसके अलावा VODAFONE के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान है, जिसमें हर दिन 1.5जीबी, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है। हालांकि वैधता तीनों प्लान में 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की मिलेगा।