मोबाइल

Oppo F17 Pro की तरह इन स्मार्टफोन में भी लगे हैं दो सेल्फी कैमरा

Oppo F17 pro में मिलेगा दो सेल्फी कैमरा
इन स्मार्टफोन में भी दो सेल्फी कैमरा है मौजूद

Sep 02, 2020 / 12:00 pm

Pratima Tripathi

Best Dual Selfie Camera Smartphones in India 2020


नई दिल्ली। अगर सेल्फी लेने पसंद है तो आज आपको भारत में लॉन्च किए गए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी देंगे, जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 5 जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करते है। इसके अलावा भारत में Oppo F17 pro को भी उतारा जा रहा है जो डुअल सेल्फी कैमरे के साथ होगा। चलिए विस्तार से इन डुअल फ्रंट कैमरे के बारे में बताते हैं।

Oppo F17 Pro

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo F17 Pro में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा होगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, जो 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के साथ आएगा। Oppo F17 Pro को मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मटैलिक वाइट कलर में पेश किया जा सकता है।

OnePlus Nord

OnePlus Nord में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।

Realme 6 Pro

Realme 6 Pro में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन के 6जीबी रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये, 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Vivo S7

इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला 64 मेगापिक्सल का GW1 सेंसर है जो अपर्चर f/1.89 के साथ। दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जो अपर्चर f/2.4 के साथ है। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 44 मेगापिक्सल का है जो f/2.0 अपर्चर के साथ है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

शानदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च, 18 सितंबर से शुरू होगी सेल

Poco X2

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और चौथा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा सेटअप है, जो 20- मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo F17 Pro की तरह इन स्मार्टफोन में भी लगे हैं दो सेल्फी कैमरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.