मोबाइल

₹10000 से कम कीमत के बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जो आपके बजट में बैठेंगे फिट, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आप 10 हजार रुपये से भी कम बजट के सस्ते फोन की तलाश में हैं तो बाजार में इस समय कई ऑप्शन मौजूद हैं। यदि आप 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक लिस्ट तैयार की है। इस प्राइस रेंज में कुछ ऐसे स्मार्टफोन शामिल हैं जो अच्छे कैमरा, बैटरी और गेमिंग परफॉर्मेंस की पेशकश करते हैं।

Dec 19, 2021 / 06:20 pm

Arsh Verma

best budget smartphone under 10k

अगर आप 10,000 रूपये तक की कीमत के अंदर सबसे बेस्ट मोबाइल फ़ोन की खोज कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में भी बताने वाले हैं।
इस लिस्ट में हमने 10,000 रूपये में आने वाले टॉप 10 मोबाइल फोंस को शामिल किया है, जो वैल्यू फॉर मनी देंगे, इस लिस्ट में स्मार्टफोन की परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले और डिजाइन पर भी ध्यान दिया गया है। आइये आपको बताते हैं, 10k की कीमत में आने वाले टॉप मोबाइल फोंस के बारे में।
Realme Narzo 30A:
अगर हम इस कम कीमत में वाले 4G Realme फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। आपको बता देते है कि फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G की रैम के सपोर्ट के साथ फोन में दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5″ (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G85
Processor : Octa-core
Xiaomi Redmi 9 Prime:
Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53″ (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core
samsung_galexy_m02-amp.jpg
Redmi 9:
Redmi 9 में 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह हाइपर इंजिन गेम तकनीक के साथ काम करता है। फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.53″ (1080 x 2340)
Camera : 13 + 8 + 5 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G80
Processor : Octa-core
Realme C25:
Realme C25 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो 6000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को एक यूनिक प्राइस पॉइंट में लाता है। फोन में 6.5-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4GB रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.5″ (720 x 1600)
Camera : 13 + 2 + 2 | 8 MP
RAM : 4 GB
Battery : 6000 mAh
Operating system : Android
Soc : Mediatek Helio G70
Processor : Octa-core
Nokia C20 plus:
Nokia C20 plus में 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 9990 रुपये है।
SAMSUNG Galaxy M02:
SAMSUNG Galaxy M02 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है। इसमें 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9998 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:
Screen Size : 6.50″ (720 x 1560)
Camera : 13 + 2 + 2 | 5 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm Snapdragon 450
Processor : Octa-core

Hindi News / Gadgets / Mobile / ₹10000 से कम कीमत के बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जो आपके बजट में बैठेंगे फिट, देखिए पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.