यह भी पढ़ें
सबसे कम कीमत के साथ Tecno का फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
पढ़िए फीचर इस स्मार्टफोन के फीचर की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें दी गई 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेज़ॉलूशन 1080×2160 है और यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट में मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। यह भी पढ़ें
OnePlus 6 का आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए कीमत
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।इस फोन को दो कलर ब्लू और सिलवर में पेश किया गया। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।वहीं इसमें तीन सिम कार्ड ट्रे हैं यानी दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मौजूद हैं। नई साझेदारी के तहत Asus Zenfone Max Pro MI के साथ, आसुस और फ्लिपकार्ट जेनफोन मॉडल्स के लिए प्लानिंग और मार्केटिंग एक्टिविटीज़ के लिए एक दूसरे को सपॉर्ट करेंगी। गौरतलब है कि साल बता दें कि 2014 में आसुस और फ्लिपकार्ट ने जेनफोन सीरीज के लिए साझेदारी की थी। फिलहाल फ्लिपकार्ट का लक्ष्य है कि साल 2020 तक देश में कुल स्मार्टफोन बाजार के 40 फीसदी पर अपना कब्जा करने का।