Asus ZenFone Max Pro M1 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये, 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन का टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथहै। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 2 टीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता हैं। Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 18:9 है। इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर एसओसी पर बेस्ड है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे में दिए गए हैं पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।