मोबाइल

Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, 2000 का मिल रहा कैशबैक

Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की आज पहली सेल होने जा रही। इस हैंडसेट को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Jul 30, 2018 / 09:38 am

Pratima Tripathi

Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, 2000 का मिल रहा कैशबैक

नई दिल्ली: Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की आज पहली सेल होने जा रही। इस हैंडसेट को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट के साथ यूजर्स को 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। अगर ग्राहक फोन खरीदने के बाद Axis बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपए का ऑफ मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Samsung कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो जरूर पढ़ें ये ख़बर

फोन के फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है,जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है,जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़ें

इलेक्ट्रॉनिक सामान ब्रांडेड है या फर्जी, इस तरकीब के जरिए मिनटों में करें पहचान

फोन एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
यह भी पढ़ें

Jio दे रहा अपने यूजर्स को Free 2GB डाटा, जानें कैसे उठाए इसका फायदा

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ , 4G LTE, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट है। वही फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे दमदार फीचर भी दिए गए हैं। फोन में पावर के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गयी है। बताते चले कि अभी तक इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की ही सेल भारत में की गयी है। पहली बार 8 जीबी रैम को बिक्री में लगाया जा रहा है। यानी ग्राहकों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, 2000 का मिल रहा कैशबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.