यदि आप भी एपल वॉच के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल,
एपल वॉच का फीडबैक अच्छा नहीं आ रहा है। यह वॉच कलाई के लिए हार्मफु ल साबित हो रही है, जबकि इसे फिटनेस इंप्रूव करने के तौर पर जाना जा रहा था। वॉच यूजर्स की मानें, तो उनकी कलाई पर जलने के निशान तक हो गए। कई लोग एलर्जी के शिकार हो गए। यूजर्स ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर अपनी जख्मी कलाई के
फोटो शेयर किए हैं, जिनमें बर्न मार्क्स से लेकर रेशेज भी नजर आ रहे हैं। यूजर्स को रेडनेस, स्वैलिंग, इचिंग और दूसरी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ रही है। साथ ही फिजीशियन से कंसल्ट करना पड़ रहा है। यूजर्स के फीडबैक के बाद
वॉच की बिक्री पर भी असर देखने को मिल रहा है। बिक्री में तेजी से गिरावट आ रही है।