मोबाइल

Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

Apple का iPhone SE 3 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में टच-आईडी बटन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का कैमरा और A15 चिपसेट मिलेगी। वहीं, इस फोन का मुकाबला ग्लोबल बाजार में सैमसंग, वीवो और ओप्पो के डिवाइसेज से होगा।

Mar 09, 2022 / 01:05 am

Ajay Verma

iPhone SE 3

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) ने कई महीनों से चर्चा में बने आईफोन एसई 3 5जी (iPhone SE 3 5G) को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता है। इसमें पहले की तरह टच-आइडी बटन दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के साथ ए15 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा नए आईफोन में जंबो बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 13 घंटे का बैकअप देती है।



iPhone SE 3 की स्पेसिफिकेशन्स :

आईफोन एसई 2022 स्मार्टफोन iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले है। नए आईफोन में A15 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसका डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता-जुलता है। इस फोन में टच-आईडी बटन मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस के सुरक्षा के लिए फ्रंट और बैक-पैनल पर ग्लास का उपयोग किया गया है। खास बात यह है कि इस ग्लास का इस्तेमाल आईफोन 13 और 13 प्रो में किया गया है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से कम में घर लें जाएं ये शानदार Smart TV, एचडी स्क्रीन और गूगल असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स हैं लैस

iPhone SE 3 का कैमरा :

आईफोन एसई 5जी स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसका रियर कैमरा डीप फ्यूजन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे


iPhone SE 3 के अन्य फीचर्स :

आईफोन एसई 3 5जी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में accelerometer, ambient light sensor और barometer जैसे सेंसर्स मिलेंगे।

iPhone SE 3 की कीमत :

कंपनी ने iPhone SE 3 स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये रखी है, जबकि इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 47,800 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 58,300 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस फोन की सेल 18 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट प्रोडक्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.