मोबाइल

Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

Android और iPhone में से कौन सा डिवाइस बेहतर है। इसको लेकर कई वर्षों से बेहस चल रही है। लेकिन आईफोन के कई पहलू हैं, जो इसे Android Phone के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।

Mar 10, 2022 / 12:55 pm

Ajay Verma

iPhone

पिछले कई सालों से आईफोन और एंड्रॉइड में कौन बेहतर है इसको लेकर बहस चल रही है। एंड्रॉइड यूजर्स अक्सर तर्क देते हैं कि आईफोन यूजर्स केवल ब्रांडिंग की परवाह करते हैं, तो दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स का कहना है कि एंड्रॉइड डिवाइस जटिल हैं और इनमें डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। लेकिन आईफोन के कई पहलू ऐसे हैं, जो इसे एंड्रॉइड डिवाइस की तुलना में बेहतर बनाते हैं। आइए जानते हैं…


सिक्योरिटी :

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईफोन एंड्रॉइड के मुकाबले ज्यादा सिक्योर हैं। इनमें यूजर्स का निजी डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हैकर्स आईओएस डिवाइसेज को हैक नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी लगातार अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करती रहती है और यूजर्स को नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स मुहैया कराती है। वहीं, एप्पल के डिवाइस के प्राइवेसी और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड काफी मजबूत हैं।

ये भी पढ़ें: पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर के साथ Realme के दो स्मार्टफोन्स आज भारतीय बाजार में लेंगे एंट्री, बजट रेंज होगी कीमत

सॉफ्टवेयर :

जब सॉफ्टवेयर अपडेट की बात आती है, तो एप्पल अपने डिवाइस के लिए समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करती है। इन अपडेट्स से डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। खास बात ये है कि जिन आईफोन को अपडेट नहीं मिलता है वे फोन भी स्मूथली काम करते हैं। हालांकि, एंड्रॉइड डिवाइस में ऐसा नहीं होता है। जिन हैंडसेट्स को अपडेट नहीं मिलता है वे हैंग होना शुरू हो जाते हैं।

कनेक्टिविटी :

आईफोन की बड़ी खूबी उसकी कनेक्टिविटी है। कंपनी का कहना है कि बेहतर यूजर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर आईफोन के सिस्टम तैयार किया गया है। यूजर्स आसानी से आईफोन को किसी भी अन्य उपकरण से कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio का यह रिचार्ज प्लान Airtel और Vi की बढ़ा देगा मुसीबत, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 90GB डेटा


रीसेल वैल्यू :

Apple फोन की रीसेल वैल्यू बाजार में मौजूद किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले सबसे ज्यादा है। एप्पल डिवाइस इतने लोकप्रिय हैं कि वे Android डिवाइसेज की तुलना में बहुत तेजी से बिकते हैं। यहां तक कि सेकेंड-हैंड आईओएस डिवाइस भी सेकेंड-हैंड एंड्रॉइड डिवाइस की तुलना में बहुत अधिक कीमत में बिकता है। आप वास्तव में iPhone बेचकर एक नया Android डिवाइस खरीद सकते हैं। महंगा होने के बावजूद, यह अपने रीसेल वैल्यू के कारण बाजार में सबसे तेजी से बिकने वाले मोबाइल फोनों में से एक है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Android डिवाइसेज की तुलना में iPhone को क्यों माना जाता है बेहतर, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.