Youtube अकाउंट iOS Beta News ने Foldable iPhone की फोटो शेयर की है, जिसमें फोन का नाम आईफोन Flip दिया गया था। इतना ही नहीं, इसकी डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी Z Flip से काफी मिलता जुलता है। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा दिखाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 1099 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) के शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है।
iPhone 12 सीरीज के तहत iPhone 12 व iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max व iPhone 12 Pro Max पेश किया जाएगा । iPhone 12 लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 में 5.4 इंच के OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज व 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 49,200 रुपये) और 256GB की कीमत करीब $749 ( 56,800 रुपये) हो सकती है।
Haier AC जबरदस्त ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेगी गर्मी से राहत
iPhone 12 Pro इसमें 6.1 इंच का Samsung OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले होगा और फोन में A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज ऑप्शन होगा। इन तीनों स्टोरेज की कीमत क्रमश- $999 (लगभग 75,700 रुपये), $1,099 (लगभग 83,300 रुपये) और $1,299 (लगभग 98,500 रुपये) रखी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा।
iPhone 12 Max इसमें 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन को 128GB स्टोरेज में उतारा जाएगा। इस वेरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56,800 रुपये) होगी। वहीं, फोन के टॉप मॉडल को $849 (लगभग 64,400 रुपये) में पेश कियी जाएगा।
iPhone 12 Pro Max इस फोन में iPhone 12 Pro वाले ही फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा। इसमें भी 6 जीबी रैम के साथ 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। इन तीनों की कीमत $1,099 (लगभग 83,800 रुपये), $1,199 (लगभग 90,900 रुपये) और $1,399 (लगभग 1,06,000 रुपये) रखी जा सकती है।