Redmi 6A की घटी हुई कीमत और फीचर्स अमेज़न पर मिल रही छूट के दौरान इस स्मार्टफोन को ग्राहक 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को 306 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट पर भी खरीदा जा सकता है। शाओमी रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी+ (1440 × 720 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर चलता है जिसे मीयूआई 10 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।
Redmi 6 Pro की घटी हुई कीमत और फीचर्स Redmi 6 Pro के 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मिल रहे ऑफर के तहत 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस फोन को 518 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी दी गयी है और इसमें (1080×2280 पिक्सल) दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन ने स्नैपड्रागन प्रोसेसर 625 का इस्तेमाल किया गया है। फोन को ग्राहक 3GB व 4GB रैम वेरिएंट में खरीद सकते हैं। 3GB के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।