यह भी पढ़ें
28 फरवरी को 48MP कैमरे के साथ Redmi Note 7 भारत में होगा लॉन्च, 2 दिन चलेगी बैटरी
Airtel की यह सर्विस कॉलेज, एयरपोर्ट और अस्पताल जैसे स्थानों पर मिलेगी। यानी अगर आप Airtel WiFi Zone Service में हैं तो आपको अपने फोन में My Airtel ऐप को डाउनलोड करके My WiFi ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस दौरान परमिशन मांगा जाएगा जिसे अक्सेप्ट करना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर OTP नंबर आएगा जिसका इस्तेमाल करके इंटरनेट का अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस सर्विस के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 10GB डाटा मिलेगा, जिसे सीधी आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस सेवा की सबसे पहले शुरुआत दिल्ली, कर्नाटक, पुणे और हैदराबाद के कई हिस्सों में होगी। आने वाले वक्त में इसे अन्य जगहों पर भी शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Airtel के ये 5 प्लान Jio को चटाएंगे धूल, 90 दिनों की वैधता के साथ सबकुछ अनलिमिटेड
इससे पहले Airtel ने यूजर्स को रोकने के लिए अपने पुराने प्लान 100 रुपये और 500 रुपये वाले पैक को दोबारा पेश किया है , जिसमें ग्राहकों को लाइफटाइम वैधता दिया जा रहा है। यानी नंबर बंद होने के डर से छूटकाना पाना चाहते हैं तो इस प्लान का सहारा ले सकते हैं। Airtel के 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो 100 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा। यह भी पढ़ें