बता दे कि यह स्मार्ट रिचार्ज है, जबकि पहली इसकी कीमत 23 रुपये नहीं बल्कि 25 रुपये से शुरू होता था। इसे पैक को यूजर्स Airtel.in या MyAirtel app से रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा इस कड़ी में 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये वाला प्लान भी शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं Airtel के 34 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100MB डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
Airtel के 64 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। Airtel के 244 रुपये वाले स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा। गौरतलब है कि जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल नए-नए प्लान पेश कर रही है।