मोबाइल

28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

JIO और BSNL को टक्कर देने के लिए Airtel ने 5 नए प्लान पेश किए हैं, जिसमें सबसे सस्ता प्लान 34 रुपये का है।

Nov 26, 2018 / 10:45 am

Pratima Tripathi

28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

नई दिल्ली: JIO और bsnl को टक्कर देने के लिए Airtel ने 5 नए प्लान पेश किए हैं, जिसमें सबसे सस्ता प्लान 34 रुपये का है। इसमें 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये वाले पैक शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं Airtel के 34 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100MB डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
Airtel के 64 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1जीबी डेटा हर दि दिन मिलेगा।
Airtel के 244 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा।
बता दें कि हाल ही में BSNL ने 29 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1जीबी 3G डेटा का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 300 मैसेज लोकल व नेशनल भी मिलेगा। बता दें कि मुंबई और दिल्ली सर्किल में कॉल करने के लिए स्टैंडर्ड रेट के हिसाब से चार्ज देना होगा। खास बात यह है कि इसमें यूजर्स फ्री में PRBT(कॉलर रिंग टोन) का लाभ ले सकते हैं और अनलिमिटेड गाने भी बदल सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल कॉलिंग, हर दिन 100 मैसेज और 2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। इसमें यूजर्स को कुल 14जीबी डेटा मिल रहा था। यानि अब कंपनी ने मैसेद और डेटा का लाभ देना कम कर दिया है, लेकिन इसकी जगह यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून और बिना किसी लिमिट के लोकल व नेशनल कॉलिंग मिल रही है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.