मोबाइल

Aircel हो सकती है दिवालिया, इस तरह कराएं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट

Aircel कंपनी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालिया होने की अर्जी देने वाली है

Feb 23, 2018 / 11:08 am

Anil Kumar

Aircel यूजर्स के लिए यह चौंकाने वाली खबर है की उनकी टेलीकॉम कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है। खबर है की यह कंपनी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालिया होने की अर्जी देने जा ही है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों का होगा जो इस कंपनी की सर्विस लेते है। माना जा रहा है की एयरसेल के दिवालिया होने की अर्जी से पहले ही कंपनी का बोर्ड भंग कर दिया जाएगा। इसके साथ ही देश की सबसे छोटी टेलीकॉम कंपनी एयरसेल बंद हो जाएगी।

नंबर करना होगा पोर्ट
जो यूजर्स एयरसेल सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है उनको जल्द से जल्द अपना नंबर अन्य कंपनियों में पोर्ट करना होगा। ऐसे में यदि आप भी एयरसेल की सर्विस करते हैं तो आपको अपना नंबर एयरटेल, जिओ , वोडाफोन या अन्य किसी ऑपरेटर में पोर्ट करना होगा। मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है।

नबंर ऐसे कराएं पोर्ट
— सबसे पहले अपने एयरसेल मोबाइल से ‘PORT मोबाइल नंबर’ लिखकर 1900 पर एसएमएस भेज दें
— इसके बाद आपको एक पोर्ट नंबर मिलेगा
— इस नंबर को आप किसी अन्य रिटेलर के पास ले जाएं और मनचाहे ऑपरेटर में अपना नंबर पोर्ट करने के लिए देदें
— कुछ दिनों के बाद आपका पुराना मोबाइल नंबर पोर्ट हो जाएगा

खबर है की मलेशिया की पेरेंट कंपनी मैक्सिस एयरसेल में पूंजी निवेश करनी वाली थी। लेकिन बाद में उसने हाथ पीछे खींच लिए है। कंपनी अपने कर्जदारों से सितंबर से 15,500 करोड़ रुपए के कर्ज को रिस्ट्रक्चर करने की बातचीत कर रही है जिसमें कुछ हो नहीं पाया। हालांकि फिलहाल एयरसेल इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

6 सर्किल में सेवा बंद
एयरसेल ने सितंबर से बैंक का पैसा नहीं चुकाया है इसलिए उसका कर्ज रिस्ट्रक्चर नहीं हो सकता है। NCLT में कुछ दिन में दिवालिया होने की कंपनी अर्जी देगी। कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों की मंगलवार को बैठक है। कंपनी हर महीने 400 करोड़ कमाती है। इसमें से 100 करोड़ रुपए टर्मिनेशन चार्ज और 280 करोड़ रुपए दूसरे तरीके से आते हैं। एयरसेल ने हाल ही में 6 सर्किल में सेवा बंद कर दी थी। रिलायंस जिओ आने के बाद एयरसेल चौथी कंपनी है जिसने अपनी सेवा बंद की है। नार्वे की टेलीनॉर अपने एसेट भारती एयरटेल में ट्रांसफर कर रही है। एयरटेल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेली सर्विस को खरीद रही है। आरकॉम का वायरलेस कारोबार रिलायंस जियो खरीद रही है। कंपनी के इस कदम से 5 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Aircel हो सकती है दिवालिया, इस तरह कराएं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.