मोबाइल

अब मोबाइल से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी नहीं, मजे से चलाइये स्मार्टफोन नहीं बंद होगा आपका सिम

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आधार की संवैधानिक वैधता को कायम रखने का बड़ा फैसला सुनाया है। अब आधार को सिर्फ पैन से लिंक कराने की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है।
 

Sep 26, 2018 / 12:23 pm

Vineet Singh

अब मोबाइल से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी नहीं, मजे से चलाइये स्मार्टफोन नहीं बंद होगा आपका सिम

नई दिल्ली: आधार कार्ड को लिंक करवाने को लेकर काफी समय से लोगों में संशय का माहौल बना हुआ है जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल सरकार ने आधार कार्ड को मोबाइल सिम से लिंक करवाने का फरमान जारी किया था जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आधार की संवैधानिक वैधता को कायम रखने का बड़ा फैसला सुनाया है। अब आधार को सिर्फ पैन से लिंक कराने की अनिवार्यता को बरकरार रखा गया है।
Jio Phone में Whatsapp के बाद Youtube के लिए आया अलग App, ऐसे करें डाउनलोड

Paytm से Vodafone-Idea का रिचार्ज कराने पर मिल रहा 375 रुपये का वाउचर

आपको बता दें कि जस्टिस सीकरी ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि आधार से निजता हनन के सबूत नहीं मिले हैं। ये खबर उन लोगों को राहत देगी जिन्होंने अपना आधार और सिम लिंक नहीं करवाया था ऐसे में उन्हें लग रहा था कि कहीं उनका सिम बंद ना हो जाए लेकिन अब इस फैसले के बाद आधार को सिम से लिंक करवाना अनिवार्य नहीं है।
12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

आधार कार्ड को पैन कार्ड, यूजीसी, नीट एवं सीबीएससी परीक्षाओं के लिए अनिवार्य रखा गया है। पिछले साल से ही इस मामले पर जमकर बहस जारी है, कुछ लोग तो सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे थे वहीं कुछ इसे निजता के हनन के तौर पर देख रहे थे। आपको बता दें कि अब स्कूल में दाखिले के लिए और बैंकों में भी आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
Airtel ने 195 रुपये का नया प्लान किया पेश, Jio के 198 वाले पैक को देगा टक्कर

मुकेश अंबानी इस दिन लॉन्च करने जा रहे 5G Jio सिम, 3 महीने के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री

Hindi News / Gadgets / Mobile / अब मोबाइल से आधार कार्ड लिंक करवाना जरूरी नहीं, मजे से चलाइये स्मार्टफोन नहीं बंद होगा आपका सिम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.