कैमरे पर दें ध्यान :
फोन का कैमरा अहम स्पेसिफिकेशन में से एक है। पुराना फोन खरीदते वक्त कैमरे से कई फोटो क्लिक करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी ठीक है या नहीं। इसके अलावा कैमरे की कंडीशन का भी पता चल जाएगा।
मोबाइल का बिल जरूर लें :
पुराना स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका बिल जरूर लेना चाहिए। इससे पुष्टि हो जाएगी कि मोबाइल चोरी का नहीं है और यह भी पता चल जाएगा कि मोबाइल का इस्तेमाल कितने महीने तक किया गया है।
स्मार्टफोन की बॉडी करें चेक :
पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उसकी बॉडी चेक करें। चारों कोनों के साथ स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट पर जरूर ध्यान दें।
डिस्प्ले करें चेक :
सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते वक्त जांच करने वाली महत्वपूर्ण चीज डिस्प्ले है। डिस्प्ले वास्तव में डिवाइस के सबसे महंगे पार्ट में से एक है। इसकी जांच करने के दौरान ये सुनिश्चित करें कि स्क्रीन नकली है या असली और इसपर कोई दरार या स्क्रैच तो नहीं है।
ये भी पढ़ें : एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
सिम कार्ड स्लॉट और पोर्ट की करें टेस्टिंग :
मोबाइल खरीदने से पहले उसके चार्जिंग पोर्ट और सिम कार्ड स्लॉट की जांच करें। आप पावरबैंक के जरिए चार्जिंग पोर्ट की टेस्टिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिम कार्ड लगाकर सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ फोन पर बात करके माइक की जांच करें। अगर फोन की ये सभी चीजें ठीक हैं तो तभी खरीदें। वरना पुराना डिवाइस न खरीदें।