मोबाइल

बेहतर कैमरा और बड़े बैटरी के साथ आते हैं ये 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स

64 और48MP कैमरे से लैस हैं ये स्मार्टफोन्स
6000 और5000mAh बैटरी से लैस हैं ये फोन्स
14,000से 20,000 रुपये के बीच की है रेंज

Oct 03, 2019 / 12:24 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: आज कल मार्केट में बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरे के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स मौजूद है। ऐसे में ग्राहक कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए। वहीं कई लोगों को ऐसा भी लगता है कि ज्यादा बैटरी बैकअप और शानदार कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ेगी। लेकिन यहां हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए 5 ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 14,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच की है।

Samsung Galaxy M30s

यह स्मार्टफोन Galaxy M30 का अपग्रेड वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नया एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Realme XT

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत15,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन के दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो यह क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia 7.2

इस फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में तीन कैमरा मौजूद हैं। एफ/ 1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,599 रुपये है।

Oppo A9 2020

इस हैंडसेट में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे खरीदने के लिए 16,990 रुपये खर्च करने पड़ेगा।

Realme 5 Pro

इस स्मार्टफोन शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। की इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / बेहतर कैमरा और बड़े बैटरी के साथ आते हैं ये 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्टफोन्स, जानें नाम और फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.