Airtel Karbonn A40 Indian
इस फोन को एयरटेल ने कार्बन के साथ मिलकर उतारा है। कार्बन A40 Indian स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 2800 रुपए से भी ज्यादा लेकिन इसकी इफेक्टिव कीमत 1399 रुपए रखी गई है। इसमें 4 इंच डिसप्ले स्क्रीन के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, 1,400 एमएएच बैटरी और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Airtel Celkon Smart 4G
कार्बन के अलावा एयरटेल ने Celkon कंपनी के साथ मिलकर एक और नया और सस्ता 4G स्मार्टफोन Celkon Smart 4G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 1349 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ लाया गया है। इसमें 4जी सपोर्ट के अलावा 4-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।
वोडाफोन Micromax Bharat 2 Ultra
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने यह फोन माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर उतारा है। इस 4G स्मार्टफोन को Bharat 2 Ultra मॉडल नेम से मार्केट में लाया गया है। माइक्रोमैक्स के इस फोन की कीमत 2899 रुपए है लेकिन इसको 999 रुपए की इफेक्टिव कीमत के साथ लाया गया है।
Micromax Bharat 1 4G
बीएसएनएल और माइक्रोमैक्स ने भी एकसाथ मिलकर अपना 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसको Micromax Bharat 1 मॉडल नेम से लाया गया है। इसकी मार्केट प्राइस 2,200 रुपए है लेकिन इसकी इफेक्टिव कीमत काफी कम है।
रिलायंस Jio Phone
हालांकि रिलायंस JioPhone स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक फीचर फोन है। लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स किसी स्मार्टफोन्स से कम नहीं है। यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Jio सिनेमा, Jio टीवी और Jio म्यूजिक एप्स प्री-लोडेड हैं। जिओ फोन में पावरफुल स्पीकर है। इसको कैबल के द्वारा टीवी से कनेक्ट उसमें प्रोग्राम्स देखे जा सकते हैं।