मोबाइल

Samsung Galaxy S10 पर 21,000 से ज्यादा की छूट, जानिए फीचर्स

21,001 रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung Galaxy S10
कम कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध
अब 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

Jul 04, 2020 / 10:36 am

Pratima Tripathi

21,001 Discount Offer on Samsung Galaxy S10, Features, Details

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S10 को भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन पर बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 21,000 रुपये के छूट के साथ 71,000 रुपये की जगह 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही फोन पर 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 19:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसमें 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में वायरलैस, रिवर्स वायरलैस और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Haier AC जबरदस्त ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, मिलेगी गर्मी से राहत

गौरतलब है कि Samsung Galaxy Z Flip की कीमत में भी 7,000 रुपये की कटौती की गयी है। अब ग्राहक फोन को 1,15,999 रुपये के बजाय 1,08,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हैंडसेट को भारत में मिरर गोल्ड, मिरर ब्लैक और मिरर पर्पल कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है। गैलेक्सी जेड फ्लिप सिर्फ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Z Flip Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में ई-सिम और नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी (1080×2636 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21.9:9 है। इसे इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाया जाता है और बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (112×300 पिक्सल) है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है । बता दें कि इसमें यूजर्स एसडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy S10 पर 21,000 से ज्यादा की छूट, जानिए फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.