मोबाइल

ये हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, परफॉरमेंस और फीचर्स में नहीं हैं किसी से कम

अगर आप आप सस्ते में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ कम वाले ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं

Apr 23, 2022 / 05:30 pm

Bani Kalra

 

स्मार्टफोन अब हमारी जीनव का अहम् हिस्सा बन चुके हैं। आये दिन काफी अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। अब तो बजट सेगमेंट में ही आपको 5G स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे, वैसे देश में अभी 5 G सेवायें मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपको बजट में 5G डिवाइस मिल रहे हैं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। तो अगर आप आप सस्ते में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ कम वाले ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है ।

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G की कीमत 15,999 (4GB+128GB) रुपये से शुरू होती है। यह एक अच्छा 5G स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसे पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C और 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

POCO M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G की कीमत 14,999 (4GB+64GB) रुपये से शुरू होती है और यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की प्रो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo T1 5G

Vivo T1 5G की कीमत 15,990 (4GB+64GB) रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ का In-cell display लगा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन के रियर में 50MP primary sensor+ 2MP super macro +2MP bokeh कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। जिसे फोन में सुपर नाईट मोड, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, रियर कैमरा आई ऑटोफोकस जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें AI फेस ब्यूटी मोड भी दिया है। इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा है और आपको बेहद पसंद भी आएगा। यह एक अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन है ।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ये हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, परफॉरमेंस और फीचर्स में नहीं हैं किसी से कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.