इतना ही नहीं लॉचिंग ऑफर की बात करें तो Jio की तरफ से 2,400 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक आपको 100 रुपये के वाउचर के रुप में मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप 299 रुपये के रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा 198 के चार रिचार्ज पर डबल डेटा का लाभ मिलेगा। जबकि 9,999 रुपये के रिचार्ज पर 6TB डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर फोन पर 500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें
iPhone XS Max से भी महंगा स्मार्टफोन Huawei कल भारत में करने जा रहा लॉन्च
Redmi Note 6 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हैं। लेकिन 6 जीबी रैम वेरिएंट को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन ब्लैक, रोज़ गोल्ड, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें
28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
ReXiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह भी पढ़ें