यह भी पढ़ें
स्मार्टफोन बेचने के लिए इस हद तक उतरी ये चीनी कंपनी, फ्री में बांट रही शराब
Xiaomi Mi Play की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है । इसमें आस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी35 प्रोसेसर का यूज किया गया है। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। जरूरत पड़ने पर ग्राहक एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के बात करें तो फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों ही तरफ कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गयी है ताकि कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ली जा सकें। पावर के लिए हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, हेडफोन जैक और USB टाईप सी दिया गया है। माना जा रहा है कि नए साल पर इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।