ऐसे देख सकते हैं ऑफलाइन वीडियो
बता दें कि स्मार्टफोन के YouTube ऐप में वीडियो देखते समय नीचे दिए गए download बटन पर टैप करके उसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं डेस्कटॉप यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप या वीडियो डाउनलोडर के जरिए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में उसे देख सकते हैं। अब YouTube TV ऐप के लिए भी इस फीचर की डिमांड की जा रही थी। अब यह फीचर YouTube TV ऐप के लिए भी जल्द जारी हो सकता है।
बता दें कि स्मार्टफोन के YouTube ऐप में वीडियो देखते समय नीचे दिए गए download बटन पर टैप करके उसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं डेस्कटॉप यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप या वीडियो डाउनलोडर के जरिए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में उसे देख सकते हैं। अब YouTube TV ऐप के लिए भी इस फीचर की डिमांड की जा रही थी। अब यह फीचर YouTube TV ऐप के लिए भी जल्द जारी हो सकता है।
स्पॉट किया गया फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube TV ऐप के वर्जन 5.06.2 के अपडेट के साथ इस फीचर को देखा गया है। YouTube TV Version 5.06.2 यूजर्स जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, उनकी स्क्रीन पर ‘Looking for Incomplete downloads’ का नोटिफिकेशन आएगा जैसा कि YouTube मोबाइल ऐप और YouTube Music ऐप में आता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube TV ऐप के वर्जन 5.06.2 के अपडेट के साथ इस फीचर को देखा गया है। YouTube TV Version 5.06.2 यूजर्स जैसे ही ऐप ओपन करेंगे, उनकी स्क्रीन पर ‘Looking for Incomplete downloads’ का नोटिफिकेशन आएगा जैसा कि YouTube मोबाइल ऐप और YouTube Music ऐप में आता है।
बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के देख सकेंगे वीडियो
हालांकि Google ने अभी आधिकारिक तौर पर इस फीचर के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी पर ऑफलाइन या बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी वीडियो देख सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन मोड़ में वीडियो देखने के लिए पहले यूजर्स को उसे डाउनलोड करना होगा।
हालांकि Google ने अभी आधिकारिक तौर पर इस फीचर के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी पर ऑफलाइन या बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी वीडियो देख सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन मोड़ में वीडियो देखने के लिए पहले यूजर्स को उसे डाउनलोड करना होगा।