ऐप वर्ल्ड

बिना गाने बंद हुए फोन के बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं YouTube वीडियो, अपनाएं ये आसान ट्रिक, कर पाएंगे दूसरे ऐप्स का उपयोग

अगर हम आपस कहें कि आप YouTube की वीडियो को फोन के बैकग्राउंड में चलाकर दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको इस बात यकीन नहीं होगा। लेकिन यह संभव है। हम आपको यहां एक ऐसी तरकीब बताने वाले हैं, जिससे आप यूट्यूब की वीडियो का ऑडियो पार्ट सुनते-सुनते फोन के दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Feb 05, 2022 / 11:34 am

Ajay Verma

youtube

पॉपुलर म्यूजिक वीडियो से लेकर क्रिकेट मैच तक की हाइलाइट्स देखने के लिए एक ही एक ही वीडियो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, जिसका नाम यूट्यूब (YouTube) है। यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि, इसमें एक ही कमी है, वो यह है कि यूट्यूब की वीडियो बैकग्राउंड में नहीं चलती है। इससे लोगों को तब बहुत परेशानी होती है, जब वह वीडियो का केवल ऑडियो पार्ट सुनना चाहते हैं। लेकिन एक ट्रिक है, जिसकी मदद से फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो चलाई जा सकती है। इसकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो के ऑडियो पार्ट को सुनने के साथ-साथ फोन पर दूसरे ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Realme का यह शानदार स्मार्टफोन जल्द भारत में लेगा एंट्री, फिटनेस बैंड की तरह मॉनिटर करेगा यूजर का Heart Rate

एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे चलाएं फोन के बैकग्राउंड में वीडियो :
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Mozilla Firefox ब्राउजर डाउनलोड करें।
2. इसके बाद ब्राउजर ओपन करें।
3. यहां अपने हिसाब से ब्राउजर में सेटिंग करें।
4. अब सर्च बार यूट्यूब सर्च करके उसे ओपन करें। यहां आपको यूट्यूब ऐप में ओपन करने का विकल्प मिलेगा, उसे कैंसल कर दें।
5. इतना करने के बाद उस वीडियो को ओपन करें, जिसे आप बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं।
6. वीडियो प्ले करके ब्राउजर से बाहर आ जाइए।
7. अब वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और आप दूसरे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : सड़क पर पड़ा था लहूलुहान, Apple Watch से बची शख्स की जान, जानें हैरान करने वाला मामला

आईफोन यूजर्स ऐसे चलाएं फोन के बैकग्राउंड में वीडियो :
आईफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब की वीडियो ऊपर बताए प्रोसेस को अपनाकर चला सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को डिवाइस में Mozilla Firefox वेब ब्राउजर ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। तभी यूजर्स फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब की वीडियो चला सकेंगे।

Hindi News / Gadgets / Apps / बिना गाने बंद हुए फोन के बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं YouTube वीडियो, अपनाएं ये आसान ट्रिक, कर पाएंगे दूसरे ऐप्स का उपयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.