इस हफ्ते एक्सएआई करेगा ग्रोक को ओपनसोर्स
एलन ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि एक्सएआई ग्रोक को इसी हफ्ते ओपन सोर्स करेगा।
चैटजीपीटी-ओपनएआई पर निशाना साधने के लिए लिया फैसला
एलन ने यह फैसला चैटजीपीटी-ओपनएआई पर निशाना साधने के लिए लिया है। एलन ने कई बार चैटजीपीटी-ओपनएआई के ओपन सोर्स न होने पर निशाना साधा है और अब इसी वजह से उन्होंने अपनी कंपनी के चैटबॉट ग्रोक को ओपन सोर्स करने का फैसला लिया है।
एलन को क्यों नहीं है ओपनएआई और चैटजीपीटी पसंद?
दरअसल एलन ने ओपनएआई को इसी वजह से छोड़ा था कि कंपनी का कोई प्रभाव नहीं था। पर नवंबर 2022 में ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड चैटबॉट चैटजीपीटी लॉन्च कर दिया और इसके बाद कंपनी की पॉपुलैरिटी और वैल्यू तेज़ी से बढ़ी। आज ओपनएआई की वैल्यू करीब 80 बिलियन डॉलर्स है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है।
ऐसे में अब इस कंपनी के अचानक इतना सफल हो जाने से एलन प्रभावित नहीं हैं और समय-समय पर इन पर निशाना भी साधते रहते हैं। ओपनएआई और चैटजीपीटी की सफलता का हिस्सा नहीं होना एक बड़ी वजह है कि एलन को ये पसंद नहीं है।