WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप (WhatsApp) एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) के लिए इस नए फीचर पर काम कर रहा है। यह भी पढ़े – WhatsApp पर जल्द आ सकता है नया फीचर, मैसेज पर दे सकेंगे इमोजी रिएक्शन
क्या है यह फीचर? एक रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप इस नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करके यह फैसला कर सकते हैं कि उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन देख सकता है और कौन नहीं। यूज़र्स अपनी डिटेल्स को अन्य लोगों से छुपाने के लिए अब हाइड ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें message, जानिए तरीका वर्क इन प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप अभी सिर्फ इस फीचर की टेस्टिंग पर काम कर रहा है। इसके लॉन्च की तारीख़ अभी तय नहीं की गई है।