scriptWhats App का ‘स्क्रीन शेयरिंग’ फीचर, ज़बरदस्त हैं फायदे- जानिए इसकी खासियत | WhatsApp to roll out new screen sharing feature on video call | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Whats App का ‘स्क्रीन शेयरिंग’ फीचर, ज़बरदस्त हैं फायदे- जानिए इसकी खासियत

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द शानदार अपडेट रोल आउट करने वाला है। फिलहाल इस अपडेट को लेकर बीटा टेस्टिंग की जा रही है, इसके पूरी होने के बाद यह काम का फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Jun 16, 2023 / 11:32 am

Navneet Sharma

Whats App

Whats App

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द शानदार अपडेट रोल आउट करने वाला है। फिलहाल इस अपडेट को लेकर बीटा टेस्टिंग की जा रही है, इसके पूरी होने के बाद यह काम का फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यह नया फीचर यूं तो काफी फायदेमंद है, खासकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए तो बड़े काम की चीज साबित होने वाला है। इस नए फीचर से यूजर्स वीड़ियों कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ सांझा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

Truecaller लाया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, क्लाउड पर सेव नहीं होगा कोई ‘रिकॉर्डिंग डेटा’

दरअसल वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐप को और ज्यादा काम की बनाना चाहता है और इसको प्रोफेशन तरीके से यूज करने लायक अपडेट देने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान कॉल कंट्रोल व्यू में एक नया आइकन दिखाई देगा। एक बार जब उपयोगकर्ता अपनी स्क्रीन साझा करना चुन लेता है, तो उनके डिवाइस के डिस्प्ले पर दिखाई देने वाली हर चीज़ को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

Amazon Prime Lite: अमेजन प्राइम का सस्ता एक साल वाला प्लान लांच, फायदे ही फायदे

इसके अलावा कॉल के दौरान दूसरे यजर्स को भी आपकी स्क्रीन की सभी चीजें आसानी से दिख सकेंगी। वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन सामग्री के चल रहे प्रसारण के बावजूद, उपयोगकर्ता किसी भी समय स्क्रीन पर चली कॉल पर दिखाई देने वाले तथ्यों को वापस बंद भी कर सकेगा। यह सुविधा केवल उन्हीं के मोबाइल पर चालू रहेगी जिन्होने कॉल के दौरान इसकी स्वीकृति दी है और वे चाहें तो उसे बंद भी कर सकेंगे।

यह होंगी खास बातें

1. स्क्रीन शेयरिंग फीचर आपके लिए उपलब्ध होने पर वीडियो कॉल के दौरान आपको एक स्क्रीन शेयर का आइकन दिखाई देगा।
2. इस फीचर का उपयोग करने के दौरान आपकी स्क्रीन पर दिख रहा सब कुछ वीडियो कॉल से जुड़े लोगों के साथ शेयर किया जाएगा।
3. इस दौरान किसी भी तरह की समस्या या फिर डॉक्यूमेंट जो कि सभी से शेयर करना है उसको वीडियो कॉल से जुड़े अन्य लोगों के लिए आसान हो जाएगा।
4. स्क्रीन शेयरिंग सुविधा एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने मॉडल्स में चल पाएगा, साथ ही किसी बड़े समूह में काम नहीं कर सकेगा।
5. एंड्रॉइड 2.23.11.19 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा इंस्टॉल करने पर, कुछ उपयोगकर्ता नए बॉटम नेविगेशन बार में मामूली संशोधन देख सकते हैं।
6. एंड्रॉइड के लिए नया फीचर आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whats App का ‘स्क्रीन शेयरिंग’ फीचर, ज़बरदस्त हैं फायदे- जानिए इसकी खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो