बता दें कि व्हाट्सएप पर आरोप है कि यह अपनी कैटेगरी में इकलौता ऐसा एप है, जो यूजर्स से सबसे ज्यादा डाटा लेता है। वहीं व्हाट्सएप एक रिलीज में अपनी नई पॉलिसी पर सफाई दी है। व्हाट्सएप का कहना है कि उसकी नई सेवा शर्तों से निजी चैट रत्ती भर भी प्रभावित नहीं होंगी। यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। साथ ही कंपनी का कहना है कि इस पॉलिसी से छोटे व्यापारियों को लाभ होगा।
शॉपिंग हो जाएगी आसान
व्हाट्सएप ने एक रिलीज में कहा है कि नए अपडेट से व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। साथ ही कंपनी का कहना है कि व्हाट्सएप के जरिए बिजनेस करना भी आसान हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट से छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। साथ ही कंपनी का कहना है कि अब लोग व्हाट्सएप को सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि बिजनेस एप के तौर भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नए अपडेट से छोटे व्यापारियों की ग्राहकों तक पहुंच आसान हो जाएगी। इसके लिए हम अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक की भी मदद लेंगे।
वहीं व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस नए अपडेट से यूजर्स की प्राइवेसी भंग नहीं होगी। कंपनी आज भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है। नए अपडेट से फेसबुक और व्हाट्सएप के बीच डाटा शेयरिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। बता दें कि फेसबुक पर पहले भी यूजर्स का डाटा चुराने का आरोप लग चुका है।
बता दें कि करोड़ों यूजर्स को व्हाट्सएप का नोटिफिकेषन मिला है। इसमें बताया गया है कि 8 फरवरी तक जोयूजर्स इस नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे, उनका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। साथ ही इन शर्तों में कहा गया है कि व्हाट्सएप पहले के मुकाबले अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ अधिक डाटा शेयर करेगा जिसका इस्तेमाल विज्ञापनों में होगा।