ऐप वर्ल्ड

WhatsApp Pay जल्द होगा भारत में लॉन्च, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

मई आखिरी तक WhatsApp Pay हो सकता है लॉन्च
Google Pay और Paytm को देगा कड़ी टक्कर

May 05, 2020 / 03:43 pm

Pratima Tripathi

Whatsapp Pay Might Soon Launch as Google Pay, PayTM Rival

नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू करने जा रहा है। कंपनी के इस सर्विस का नाम WhatsApp Pay है, जिसे मई के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में पिछले दो साल से WhatsApp Pay Beta वर्जन पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने इस सर्विस के लिए भारत के टॉप-3 बैंकों के के साथ पार्नटर्शिप की है, जिसमें आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) , ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम सरकार के साथ लगातार WhatsApp Payment सभी यूजर्स को देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

दो दिन चलेगी Tecno Spark 5 की बैटरी, बेहद कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच WhatsApp Pay के लॉन्च होने से 400 मिलियन यूजर्स को सेफ ट्रांजैक्शन में मदद मिलेगी। वहीं भारत में पॉपुलर पेमेंट ऐप Google Pay और Paytm को कड़ी टक्कर भी मिलेगी। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने पेरेंट कंपनी Faebook ने भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में निवेश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि WhatsApp Pay को काफी फायदा मिलने वाला है।

Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp Pay जल्द होगा भारत में लॉन्च, Google Pay और Paytm को मिलेगी कड़ी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.