नई दिल्ली। अब आपको Whatsapp पर आए मैसेजेज का रिप्लाई करने के लिए उसें ओपन नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि व्हाट्सएप ने अपने एप के नए update में Quick Reply फीचर जोड़ा है। इस फीचर के आने के बाद अब आप व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी मैसेज का क्विक रिप्लाई बिना एप को ओपन किए कर सकते हैं। अपने व्हाट्सएप में यह फीचर लेने के लए आपको उसे इसके 2.12.561 वर्जन से अपडेट करना होगा। एप खोलने के झंझट से मुक्ति व्हाट्सएप में क्विक रिप्लाई फीचर के आने के बाद अब किसी का मैसेज आने पर बिना एप खोले उसके नोटिफिकेशन से ही रिप्लाई कर सकेंगे। व्हाट्सएप का यह एक बेहद सुविधाजनक फीचर है, क्योंकि यूजर्स को जवाब देने के लिए एप ओपन और फिर उसे बंद करने में समय नहीं गंवाना होगा। गौरतलब है कि गूगल ने भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही फीचर हैंगाउट्स पर भी दिया था। खुशखबरी! अब Whatsapp से लैंडलाइन और मोबाइल नंबर पर करें कॉल यहां से अपडेट करने पर मिलेगा फीचर बता दें कि गूगल प्ले स्टोर से सीधे व्हाट्सएप अपडेट या डाउनलोड करने पर क्विक रिप्लाई करने वाला यह फीचर नहीं मिलेगा। क्योंकि यह बीटा वर्जन है और व्हाट्सएप ने फिलहाल इसे टेस्टिंग के लिए दिया है। व्हाट्सएप की बीटा वजर्न के एंड्रॉयड पेज पर जाकर आप इसें डाउनलोड कर सकते हैं। अब नहीं करना पड़ेगा नोटिफिकेशन पर टैप अभी तक व्हाट्सएप पर किसी मैसेज के आने पर उसका रिप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन पर टैप करना पड़ता था। ऐसा करने पर व्हाट्सएप का एप ओपन होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। जैसे ही आपको कोई मेसेज आएगा, नोटिफिकेशन चैक करने पर आपको मेसेज के नीचे रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर टैप कर आप क्विक रिप्लाई कर सकेंगे। जबकि एप ओपन नहीं होगा। इस नोटिफिकेशन से आप न सिर्फ मैसेज बल्कि कोई ऑडियो मैसेज भी भेज सकते हैं।