ऐप वर्ल्ड

Whatsapp Voice Status: वाट्सएप पर आया शानदार ऑडियो स्टेटस फीचर, जानिए लगाने का आसान तरीका

Whatsapp Voice Status Feature: पेरेंट् कम्पनी मेटा ने हाल ही में व्हाट्सअप पर एक नया फीचर लांच किया है। अभी तक यूज़र्स को व्हाट्सअप पर सिर्फ स्टेटस में फोटो और वीडियो ही लगा सकते थे लेकिन अब वाट्सएप स्टेटस पर नए फीचर के बाद वॉयस नोट भी लगा सकते हैं।

Jun 07, 2023 / 03:54 pm

Santosh Trivedi

Whatsapp Voice Status Feature: पेरेंट् कम्पनी मेटा ने हाल ही में व्हाट्सअप पर एक नया फीचर लांच किया है। अभी तक यूज़र्स को व्हाट्सअप पर सिर्फ स्टेटस में फोटो और वीडियो ही लगा सकते थे लेकिन अब वाट्सएप स्टेटस पर नए फीचर के बाद वॉयस नोट भी लगा सकते हैं। कंपनी ने स्टेटस वाइस नोट फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है।

30 सेकंड का लगेगा ऑडियो स्टेटस
वाट्सएप स्टेटस पर अब फोटो-वीडियो के साथ ऑडियो का स्टेटस भी अपडेट होने लगा है। बता दें कि वाइस स्टेटस की जानकारी वाट्सएप ने कुछ महीनों पहले ही दी थी। यूजर्स को ये नया वाट्सएप स्टेटस काफी पसंद आ रहा है। वीडियो स्टेटस की तरह ऑडियो स्टेटस भी 30 सेकंड तक तक अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

लिंक्डइन चलाने के लिए जरूरी होगी सरकारी आईडी, नया फीचर हुआ अपडेट



ऐसे लगाए ऑडियो स्टेटस
-सबसे पहले अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
-इसके बाद व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन पर जाएं।
-यहां आपको एक नया ‘पेंसिल’ आइकन देखने को मिलेगा।
-वॉइस स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको इस पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
-अब नीचे की तरफ आपको एक माइक्रोफोन आइकन पर दिखेगा।
-इस आइकन पर होल्ड करके अपना वॉइस स्टेटस रिकॉर्ड करें।
-स्टेटस रिकॉर्ड होने के बाद आप बगल में दिए ‘Status (Contacts)’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-यहां आपको चुनना होगा कि आपका वॉइस स्टेटस कौन-कौन सुन सकता है।
-अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉइस स्टेटस सभी कॉन्टेक्ट्स सुनें, तो आपको ‘My Contacts’ ऑप्शन चुनना होगा। चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स के लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा, जिसमें जाकर आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिन्हें आप अपना वॉइस स्टेटस सुनना चाहते हैं। यह सुविधा सिर्फ एक कॉन्टेक्ट तक भी उपलब्ध है।
-अब Done पर क्लिक करके अपना स्टेटस पोस्ट कर दें।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp Voice Status: वाट्सएप पर आया शानदार ऑडियो स्टेटस फीचर, जानिए लगाने का आसान तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.