वाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूज़र को अपने मैसेज इनबॉक्स पर ज़्यादा और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। साथ ही चैट फोल्डर को भी अधिक व्यवस्थित रखने में आसानी होगी। क्या है वाट्सऐप का नया आर्काइव चैट फीचर
वाट्सऐप के इस नये फीचर की मदद से हम किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई नये मैसेज भी आते हैं, तो वो चैट फोल्डर में नहीं दिखेंगे। वो मैसेज सीधा आर्काइव फोल्डर में जाएंगे। नये मैसेज मेन चैट फोल्डर में तब तक नहीं दिखेंगे जब तक यूज़र्स उस चैट को अन-आर्काइव नहीं करते।
यह भी पढ़े – WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल वाट्सऐप के आर्काइव चैट फीचर को कैसे ऑन करें किसी इंडीविजुअल या ग्रुप चैट को आर्काइव करना
सभी चैट्स को आर्काइव करना किसी चैट को अन-आर्काइव करना यह भी पढ़े – वाट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज नये फीचर को लॉन्च करने का कारण वाट्सऐप ने अपने बयान में इस फीचर को लॉन्च करने का कारण बताया है। वाट्सऐप के अनुसार इस फीचर की मदद से यूज़र की प्राइवेसी बनी रहेंगी।