यह भी पढ़ें
मात्र 199 रुपये में मिल रहा ये स्मार्ट शर्ट, स्मार्टफोन के जरिए बस 30 सेकेंड में बदल सकेंगे रंग
आपको बता दें Proto नामक भारतीय स्टार्टअप के जरिए Checkpoint Tripline को लॉन्च किया गया है। इस नए सर्विस के तहत भारतीय यूजर्स एक व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी ख़बर की प्रमाणिकता के बारे में आसानी से पता लगा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स चेकप्वाइंट के व्हाट्सएप नंबर (+91-9643-000-888) पर किसी भी कंटेंट को मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपके द्वारा मैसेज किए गए कंटेंट की सत्यता की जांच करेगी और फिर यूजर को मैसेज के जरिए बताएगी कि वह कंटेंट सही है या गलत। यह भी पढ़ें