ऐप वर्ल्ड

Facebook के बाद अब WhatsApp यूजर्स को हो रहा बड़ा नुकसान, कहीं आप न हो जाए इसके शिकार

WhatsApp का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा ठहर जाए। खबरों के मुताबिक, WhatsApp पर ब्लॉक किए गए नंबर से भी मैसेज आ रहे है

May 24, 2018 / 09:44 am

Pratima Tripathi

Facebook के बाद अब WhatsApp यूजर्स को हो रहा बड़ा नुकसान, कहीं आप न हो जाए इसके शिकार

नई दिल्ली: WhatsApp का इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा ठहर जाए, क्योंकि ऐप में एक बड़ी दिक्कत आई है। खबरों के मुताबिक, WhatsApp पर ब्लॉक किए गए नंबर से भी मैसेज आ रहे है यानी अगर आपने किसी को ब्लॉक भी किया है तो भी वो आपको मैसेज भेज सकता है।
यह भी पढ़ें

JBL GO 2 स्पीकर भारत में लॉन्च, जाने वॉटरप्रूफ के साथ और क्या है खास

बता दें कि यह दिक्कर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स को हो रही है। वहीं WhatsApp की अक्सर जानकारी साझा करने वाले WaBetaInfo ने भी इसकी सूचना देते हुए कहा कि यह परेशान WhatsApp के सर्वर में आई किसी बग की वजह से हो रही है। हालांकि जब हमने चेक किया तो ऐसी कई दिक्कत सामने नहीं आयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी ब्लॉक नंबर से मैसेज आ रहा है तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें- HTC U12 Plus लॉन्च, 2 फ्रंट कैमरे के साथ मिल रहे ये फीचर

गौरतलब है कि इन दिनों WhatsApp की तरफ से लगातार फीचर में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि किसी दिक्कत की वजह से कुछ यूजर्स को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही हो। बता दें कि हाल ही में WhatsApp ने ग्रुप वीडियो कॉल फीचर की शुरुआत की है। इसके आ जाने से एक साथ चार से पांच लोग आराम से वीडियो चैट कर सकते हैं।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Facebook app में जाकर share पर क्लिक करें, जहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Share Now, Right Post और Send in WhatsApp के विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Send in WhatsApp पर क्लिक करके अपने फेसबुक वीडियो व इमेज को शेयर कर सकते हैं। इससे पहले WhatsApp ने ग्रुप एडमिन को पावर दिया है। अब देना होगा WhatsApp का ये बदलाव यूजर्स को कितना लाभ पहुंचाता है।

Hindi News / Gadgets / Apps / Facebook के बाद अब WhatsApp यूजर्स को हो रहा बड़ा नुकसान, कहीं आप न हो जाए इसके शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.