ऐसे में वाॅट्सऐप मीडिया फाइल्स को कंट्रोल और व्यवस्थित करने के लिए अपने यूज़र्स को ऐसी सेटिंग्स उपलब्ध कराता है। इन सेटिंग्स की मदद से यूज़र्स वाॅट्सऐप पर आने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स, जैसे कि फोटोज़, वीडियोज़, ऑडियो और अन्य तरह की मीडिया फाइल्स को सही तरह से कंट्रोल और मैनेज कर सकतें हैं। इन सेटिंग्स में दो ऐसी सेटिंग्स भी है जिनसे यूज़र्स अपने स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करके अपनी ज़रूरत के हिसाब से व्यवस्थित रूप से मैनेज कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज
वाॅट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करने के तरीकें
1. ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करना वाॅट्सऐप पर यूज़र्स के लिए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करने का फीचर होता है। इस सेटिंग से वाॅट्सऐप पर रिसीव होने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स अपने आप फोन पर डाउनलोड नहीं होती। इससे फोन का स्टोरेज स्पेस और डाटा सेव होता है।
वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फाॅलो करते हुए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ कर सकते हैं। यह भी पढ़े – WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक
2. मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ करना वाॅट्सऐप पर यूज़र्स के लिए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ करने का फीचर होता है। इस सेटिंग से फोन की गैलरी में डाउनलोड हुई नई फाइल्स हट जाती हैं। इससे फोन का स्टोरेज स्पेस और डाटा सेव होता है।
वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ कर सकते हैं।
वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ कर सकते हैं।