यह भी पढ़े – WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका क्या है यह फीचर? इस फीचर की मदद से यूज़र्स को वाॅट्सऐप (WhatsApp) पर किसी भी मैसेज के जवाब में उस मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन देने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर वन-टू-वन चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसमें अलग-अलग इमोजी से एक ही मैसेज पर कई बार रिएक्शन दिया जा सकेगा।
यह फीचर इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज और लिंक्डइन पर पहले से उपलब्ध है।
यह फीचर इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज और लिंक्डइन पर पहले से उपलब्ध है।
यह भी पढ़े – WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित अभी डेवलपमेंट प्रोसेस में वाॅट्सऐप फीचर ट्रैकर से पता चलता है कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट प्रोसेस में है।