यह भी पढ़ें
आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा 48MP कैमरा वाला Oppo F11 Pro, जानें ऑफर्स
मालूम हो फेसबुक (Facebook) ने व्हाट्सएप (WhatsApp) को खरीद लिया है और अब ये फेसबुक की ही कंपनी है। कुछ साल पहले व्हाट्सएप को एक्शन ने फेसबुक के हाथों 19 बिलियन डॉलर में बेच दिया था। जब 2014 में व्हट्सएप का अधिग्रहण फेसबुक ने किया था तब इसे बेचने के बाद एक्शन व्हाट्सएप से अलग हो गए थें। व्हाट्सएप के दोनों ही को-फाउंडर अब फेसबुक से अलग हो गए हैं। दोनों ही फाउंडर्स फेसबुक के विज्ञापन मॉडल को व्हाट्सएप से दूर रखने की वकालत करते रहे और साथ यूजर्स डेटा को भी फेसबुक के साथ शेयर करने के खिलाफ थे। हालांकि फेसबुक ने उनकी बात नहीं मानी और व्हाट्सएप का कुछ डेटा अब फेसबुक के साथ भी शेयर होता है। यह भी पढ़ें