अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा कि विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं। जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे। यह बेहतरीन यात्रा रही। मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया।
गौरतलब है कि WhatsApp जल्द ही एक फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स नोटिफिकेशन पैनल से ही वीडियो देख सकेंगे। हालांकि यह फीचर अभी IOS बीटा यूजर के लिए पेश किया जाएगा है। यानी अगर Whatsapp पर कोई वीडियो आता है तो उसे देखने के लिए यूजर्स आईडी या ग्रुप चैट में जा कर वीडियो देखने की जरूरत नहीं क्योंकि नोटिफिकेशन पैनल से भी वीडियो देख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2.18.102.5 ios बीटा यूजर ही इस नए फीचर का यूज कर सकते हैं। यह फीचर नोटिफिकेशन पैनल में कैसे काम करेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन खबर है कि इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। वहीं इस फीचर को इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स कब तक करेंगे इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।