सरकार द्वारा स्वदेशी प्लेटफॉर्म कू को बढ़ावा देता देख व्हाट्सएप की चिंता बढ़ने लगी है। इस मामले को लेकर वॉट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने सरकार के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के उद्देश्य और Koo को बढ़ावा देने पर एक इंटरव्यू में कहा कि जहां ग्लोबल इंटरनेट होने की गैरमौजूदगी में आपके पास अपने स्वयं के नियमों वाले देश हैं, तो इसमें यह एक बड़ा जोखिम है और यह बुरा होगा अगर सरकारें अपने स्वयं के मिनी-ऐप के साथ अपने स्वयं के मिनी-इंटरनेट का निर्णय लें।
•Mar 12, 2021 / 03:16 pm•
Mahendra Yadav
Hindi News / Videos / Gadgets / Apps / Video: स्वदेशी ऐप Koo को लेकर WhatsApp को सता रही ये चिंता