इस नए फीचर का इस्तेमाल तभी किया जा सकेेगा जब ग्रुप में सिर्फ एेक ही एडमिन होगा। नए सेंड मैसेेज विकल्प अब एडिट ग्रुप इंफो के साथ आएगा जो ग्रुप सेटिंग्स में सभी पार्टिसिपेंट और सिर्फ एडमिन्स के विकल्प के साथ रहेगा। साथ ही इसकी जानकारी सभी सदस्यों को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेेजेज़ के ज़रिए दी जाएगी।
भारत में व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए इस नए फीचर को पेश किया जा रहा है। व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के जरिए प्रोडक्ट खरीदने या बेचने वाली कई कंपनियां ग्रुप के अन्य सदस्यों के अनचाहे मैसेज भेजने को लेकर परेशान रहती है। अब इस फीचर के आ जाने के बाद ग्रुप में गैर-ज़रुरी मैसेज भेजने वाले सदस्यों से छुटकारा मिलेगा। ख़बरो की माने तो, इस फीचर को एंड्रॉयड, IOS और विंडोज फोन के स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेें: Android के लेटेस्ट प्लेटफॉर्म पर काम करता है ये स्मार्टफोन, कीमत महज 5,599 रुपये ग्रुप एडमिन के लिए इससे पहले भी व्हाट्सएप ने कई अधिकार पेश किए हैं। वहीं, इस नए फीचर के जुड़ जाने से ग्रुप में अन्य सदस्यों द्वारा अनचाहे मैसेज भेजने से छुटकारा मिल जाएगा।