कैसे डाउनलोड करें Digital Locker
इस ऐप का नाम Digi Locker है, लेकिन इसे ज्यादातर लोग Digital Locker के नाम से भी जानते हैं। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Digi Locker के नाम से ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और यूजर्स की तरफ से ऐप को 4.2 स्टार दिए गए हैं। इस ऐप का पूरा साइज 18एमबी है। इस ऐप को चलता फिरता डॉक्यूमेंट बैंक भी कहा जाता है।
Samsung Mother’s Day Sale 2020: Galaxy प्रॉडक्ट्स पर मिल रहें कई शानदार ऑफर्स
Digital Locker में कैसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स
सबसे पहले इस ऐप को फोन में डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप के ओपेन होते ही बायीं तरफ ऑप्शन में जाकर Uploaded Documents पर क्लिक करेक किसी भी फाइल को यहां सेव कर सकते हैं। बता दें कि आपके डॉक्यूमेंट का फाइल का साइज 10MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
Digital Locker की खासियत
इसकी मदद से आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे- एजुकेशन डिग्री, Aadhar Card, Pan Card, Voter ID, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस ( DL) को Online सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद आपको अपने डॉक्यमेंट को हाथ में लेकर घूमने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। Digital Locker को भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है। ये ऐप खास करके उन लोगों के काम का है जो अक्सर अपने काम के लिए अपने डॉक्यूमेंट को साथ लेकर देशभर में धूमते रहते हैं, लेकिन कई बार डॉक्यूमेंट के छूट जाने या चोरी हो जाने की वजह से परेशान होने लगते हैं।