ऐप वर्ल्ड

Lockdown: घर पर हो रहे हैं बोर तो लाइव देखें जानवर, Google 3D Feature का करें इस्तेमाल

Coronavirus Lockdown: घर पर बोर होने से अच्छा है Google 3D Animal Feature का इस्तेमाल करें और लाइव अपना पसंदीदा जानवर देखें।

Mar 28, 2020 / 11:25 am

Pratima Tripathi

Google 3D Animal Feature

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बाद सभी लोग घर में रह रहे हैं। इस बीच कुछ लोग घर से काम कर रहे हैं तो वहीं बच्चों समेत कई लोग बोर भी हो रहे हैं। ऐसे में वो क्या करें उन्हें समझ नहीं आ रहा है। अगर आप Animal लवर है तो आज आपको गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जो घर बैठे आपको 3D Animal दिखाएगा। सुनने में आपको जरा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि इस फीचर के जरिए अपने मोबाइल पर आप 3डी जानवर देख सकते हैं।

PM मोदी का Lockdown वाला भाषण 19.7 करोड़ लोगों ने देखा, IPL को किया पीछे

Google 3D Animal Feature को ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपका छोड़ा बच्चा है और उसे जानवरों से प्यार है तो गूगल का ये फीचर आपके काफी काम आएगा। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़े केस देखते हुए 14 अप्रैल तक के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। कोविड-19 के चलते अभी तक भारत में 800 से ज्यादा लोग संक्रमित है तो वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gadgets / Apps / Lockdown: घर पर हो रहे हैं बोर तो लाइव देखें जानवर, Google 3D Feature का करें इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.