ऑडियो रिंगटोन की जगह अब आप वीडियो रिंगटोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए भारत में Vyng नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है।
•Jan 09, 2019 / 01:31 pm•
Pratima Tripathi
इस ऐप में बॉलीवुड के साथ भक्ति गाने भी दिए गए हैं, जिन्हें रिंगटोन की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही मिलेगा। आईफोन यूजर्स को इसके लिए वेट करना पड़ेगा।
इसमें आप अपना भी वीडियो अपलोड करके रिंगटोन बना सकते हैं।
Vyng को फिलहाल 174 देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है जिनमें भारत, नेपाल और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं।
इस ऐप को पहली बार साल 2017 में लांच किया गया था, जिसके बाद अभी तक 50 लाख इसे डाउनलोड कर चुके हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Apps / अब मोबाइल में सेट करें वीडियो रिंगटोन, देखें फोटो