Vodafone का ये प्लान airtel के 129 रुपये और jio के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है। Airtel के 129 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB डेटा और 300 एसएमएस मिलेगा। साथ ही इस प्लान यूजर्स को Airtel TV और Wynk music का एक्सेस भी मिलेगा। वहीं अगर जियो के 149 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता मिलेगा। इसके अलावा हर रोज 1.5GB डाटा का फायदा होगा। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज भी मिलेगा। इतना ही नहीं जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जुलाई में Redmi 7A, Realme X सीरीज और Vivo Z1 Pro होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
इससे पहले वोडाफोन ने 100 फीसदी कैशबैक ऑफर प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया था। इस ऑफर का लाभ यूजर्स को सिर्फ 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान पर दिया जा रहा है। ये कैशबैक आपको 50 रुपये के वाउचर के तौर पर मिलेगा। Vodafone के तीने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल-नेशनल), सौ मैसेज हर दिन और हर रोज 1.4GB डेटा 3G / 4G स्पीड में मिलेगा। 399 वाले प्लान की वैधता 70 दिनों, 458 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों और 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। Vodafone द्वारा मिलने वाले कूपन को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 399 वाले प्लान में यूजर्स को 50 रुपये का 8 कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल My Vodafone app से अलगे रिचार्ज में कर सकते हैं।