scriptVodafone ने 249 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, हर दिन 3GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल फ्री | Vodafone Rs 249 plan with 3GB data Per day and unlimited calls | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Vodafone ने 249 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, हर दिन 3GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल फ्री

Vodafone ने 249 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च
हर दिन 3GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल फ्री
Vodafone Play और ZEE5 subscription मिलेगा फ्री

Mar 14, 2020 / 12:02 pm

Pratima Tripathi

Vodafone Rs 249 plan with 3GB data Per day and unlimited calls

Vodafone New Data Plan

नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है जो बाजार में अन्य टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, बीएमएनएल और जियो को टक्कर देने वाला है। वोडाफोन के इस प्लान की कीमत 249 रुपये है जिसमें यूजर्स को एक महीने की वैधता के साथ हर दिन 3GB डेटा का लाभ मिलेगा।

Vodafone का 249 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा यानी कुल 84GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही लोकल व STD अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा 499 रुपये वाला Vodafone Play subscription और 999 रुपये वाला ZEE5 subscription फ्री मिलेगा। बता दें कि पहले इस पैक में हर दिन सिर्फ 1.5GB डेटा मिलता था।

BSNL 247 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

गौरतलब है कि हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्री-पेड यूजर्स के लिए 247 रुपये वाला प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। ध्यान रहे कि हर दिन 250 मिनट ही आउटगोइंग कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 3 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मैसेज भी मिलेगा।

Airtel 279 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

Airtel के अगर 279 रुपये वाले प्री-पेड प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन यूजर्स को सिर्फ 1.5GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिडेट कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इस प्लान में कंपनी की तरफ से HDFC Life इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है। साथ ही इस पैक में यूजर्स FASTag की खरीदारी के दौरान सौ रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / Vodafone ने 249 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, हर दिन 3GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो