ऐप वर्ल्ड

Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में बैलेंस या इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नहीं है।

Oct 12, 2018 / 12:10 pm

Vineet Singh

Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने महिलाओं को तोहफा देते हुए एक नई मोबाइल आधारित सुरक्षा सेवा का ऐलान किया है जिसका नाम ‘वोडाफोन सखी’ है। इस सेवा को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दरअसल ये सेवा आपातकाल अलर्ट सेवा है जिसे महिलाएं इमरजेंसी में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में बैलेंस या इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी नहीं है।
Airtel ने एक हफ्ते के अंदर लॉन्च किए 3 दमदार प्लान, मिलेगा 105GB डाटा

4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Samsung ने किया लॉन्च, जानिए कीमत

आपातकाल बैलेंस और प्राइवेट नंबर रीचार्ज से लैस यह सर्विस देश भर में वोडाफोन प्री-पेड का इस्तेमाल करने वाली महिला उपभोक्ताओं को सुरक्षा देगी। गौर करने वाली बात यह है कि इसके लिए बैलेंस या मोबाइल इंटरनेट का होना जरूरी नहीं है।
आज BlackBerry KEY2 LE की भारत में पहली सेल, यहां से खरीदें

BSNL का धाकड़ प्लान, 2 रुपये में मिल रहा 1GB डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग

5,999 रुपये में Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 4G बनाना हुआ भारत में लॉन्च
ऐसे मिलेगा फायदा

स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि वोडाफोन सखी एमरजेन्सी अलर्टः किसी भी आपातकालीन स्थिति में पहले से रजिस्टर्ड 10 कॉन्टेक्ट को अलर्ट भेजा जा सकता है। इन दस लोगों के पास अलर्ट जाते ही वो आपकी मदद कर सकते हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोक सकते हैं। आपको बता दें कि इस सर्विस में आप फोन में ज़ीरो टॉक टाईम होने पर भी 10 मिनट का मुफ्त कॉल कर सकते हैं।
5,999 रुपये में Nokia 3.1 Plus और Nokia 8110 4G बनाना हुआ भारत में लॉन्च

ऐसे करें एक्टीवेट

Hindi News / Gadgets / Apps / Mee too कैंपेन के बीच वोडाफोन आइडिया ने पेश की नई सेवा, महिलाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.